रोहित वर्ल्ड कप में तोड़ देंगे छक्कों का 'महा' Record!

गेल को छोड़ पाएंगे पीछे?

Tarun Vats
Sep 30, 2023

5 अक्टूबर से आगाज

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

रोहित संभालेंगे कमान

रोहित शर्मा इस ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे.

बेहतरीन ओपनर

भारतीय धाकड़ रोहित की गिनती दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में होती है.

गेल को पछाड़ने का मौका

रोहित के पास वर्ल्ड कप में क्रिस गेल के एक महारिकॉर्ड का तोड़ने का मौका होगा.

ODI में सर्वाधिक '6'

रोहित वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप भारतीय और ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज हैं.

छक्के लगाने में माहिर

रोहित ने अभी तक 251 ODI मैचों में कुल 292 छक्के लगाए हैं.

No-2 पर गेल

लिस्ट में नंबर-2 पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में कुल 331 छक्के जड़े हैं.

TOP पर हैं अफरीदी

लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (ODI में 351 छक्के) हैं.

VIEW ALL

Read Next Story