IPL में कौन सी टीमें सबसे ज्यादा बार 100+ से हारी, RCB की बुरी हालत

Kavya Yadav
Apr 04, 2024

RCB

आरसीबी की टीम इस मामले में पहले नंबर पर है. इस टीम को IPL के इतिहास में अभी तक 3 बार 100 से ज्यादा रन से हार मिली है.

2008 में हारी RCB

IPL के पहले सीजन 2008 में ही आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. KKR ने RCB को 140 रन से धूल चटाई थी.

SRH से मिली हार

RCB को 2019 आईपीएल में हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार मिली. SRH ने इस मुकाबले में 118 रन से जीत दर्ज की थी.

पंजाब ने भी रौंदा

SRH से पहले आईपीएल 2011 में आरसीबी को पंजाब किंग्स से हार मिली थी. इस मैच में RCB टारगेट से 111 रन दूर थी.

दिल्ली कैपिटल्स

RCB के अलावा दिल्ली कैपिटल्स को भी आईपीएल के इतिहास में कुल 3 बार 100 से ज्यादा रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है.

IPL 2008

दिल्ली को IPL के पहले सीजन में RR से शर्मनाक हार मिली थी. इस मुकाबले में 105 रन से राजस्थान ने जीत दर्ज की थी.

IPL 2017

दिल्ली को दूसरी ऐतिहासिक हार IPL 2017 में मिली. मुंबई ने दिल्ली को 146 से धूल चटाई थी.

IPL 2024

17वें सीजन में भी दिल्ली को करारी हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने ऋषभ पंत एंड कंपनी को 106 रन से हराया.

दिल्ली के नाम रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में सबसे बड़ी हार दिल्ली के नाम दर्ज है. 146 रन से हार का शर्मनाक रिकॉर्ड आईपीएल में अभी तक नहीं टूटा है.

VIEW ALL

Read Next Story