IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Kavya Yadav
Apr 22, 2024

सुनील नरेन

KKR के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन IPL 2024 में बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह बल्ले से धमाल मचाते नजर आए.

172 विकेट

सुनील नरेन केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 172 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

ठोका शतक

बल्लेबाजी में इन दिनों नरेन धूम मचाते नजर आए. उन्होंने 7 मैच में 1 शतक 1 फिफ्टी के दम पर 286 रन बना लिए और 9 विकेट भी झटके.

लसिथ मलिंगा

5 बार की विजेता टीम MI की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. उनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं.

जसप्रीत बुमराह

MI के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मलिंगा के रिकॉर्ड से 12 विकेट ही दूर हैं. MI के लिए उन्होंने अबतक 158 विकेट ले लिए हैं.

पर्पल कैप

IPL 2024 बुमराह ने 7 मैच खेलकर पर्पल कैप पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने अबतक 13 विकेट अपने नाम किए.

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर लंबे समय से SRH का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.

4 विकेट

IPL 2024 में भुवी अपने अंदाज में नजर नहीं आए. उन्हें 7 मैच में महज 4 ही विकेट हासिल हुए हैं.

ब्रावो

लंबे समय तक चेन्नई का हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने चेन्नई के लिए 140 विकेट हासिल किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story