टी20I में किस पर है सबसे ज्यादा विकेटों का ताज, राशिद ने मारी उछाल

टिम साउदी

कीवी दिग्गज टिम साउदी लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने अभी तक 126 मैच में 164 विकेट झटके हैं.

राशिद खान

अफगानिस्तान के फिरकी मास्टर राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ विकेटों का चौका लगाया.

मारी उछाल

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्सन के चलते राशिद खान को इस लिस्ट में फायदा हुआ है. उन्होंने मह 92 टी20 मैच में 152 विकेट ले लिए हैं.

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब इस लिस्ट में टॉप-3 में हैं. उन्होंने 129 मैच में 149 विकेट झटके थे.

ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ईश सोढ़ी ने अब तक 117 टी20 मैचों में कुल 138 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं.

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी टॉप-5 में हैं. उन्होंने अबतक 103 टी20 मैच में 128 विकेट झटके हैं.

मार्क अडेयर

आयरलैंड के मार्क अडेयर भी लिस्ट में हैं. उन्होंने महज 86 मैच में 122 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

आदिल रशीद

इंग्लैंड के दिग्गज आदिल रशीद ने अबतक 113 टी20 मैच खेल हैं और 119 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

मिचेल सैंटनर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी लिस्ट में हैं. उन्होंने अभी तक 104 मैच में 115 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story