630 विकेट... T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला घातक बॉलर्स

Shivam Upadhyay
Aug 18, 2024

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम ड्वेन ब्रावो है.

ब्रावो ने दुनिया भर की टी20 लीग्स और टूर्नामेंट में खेलते हुए सबसे ज्यादा 630 विकेट चटकाए हैं.

2006 से अब तक उन्होंने 578 टी20 मैच खेले, जिसमें यह विकेट चटकाए.

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान हैं.

राशिद खान ने अब तक 445 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 607 विकेट झटके हैं.

ब्रावो और राशिद खान ही दुनिया के दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 में 600 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

तीसरे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम सुनील नरेन है.

नरेन ने 519 टी20 मैचों में 557 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट स्पेल 19 रन देकर 5 विकेट रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story