ऋतुराज की इन 5 खूबियों ने दिलाई धोनी की जगह, बन गए CSK के कप्तान

Kavya Yadav
Mar 21, 2024

धोनी ने छोड़ी कप्तानी

IPL 2024 के आगाज से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी.

जडेजा भी बन चुके कप्तान

गायकवाड़ से पहले धोनी, रवींद्र जडेजा को भी साल 2022 में CSK टीम की कमान सौंप चुके हैं.

जडेजा की कप्तानी में फेल हुई CSK

साल 2022 में जडेजा की कप्तानी में चेन्नई फेल नजर आई थी. जिसके बाद धोनी दोबारा से टीम के कप्तान बने.

गायकवाड़ पर थी नजरें

ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर कप्तान कई महीनों से देखा जा रहा था. अब उन्हें टीम की कमान मिल गई है.

ऋतुराज का शानदार प्रदर्शन

गायकवाड़ ने बल्ले से चेन्नई की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला.

काफी शांत हैं गायकवाड़

धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता था. नए कप्तान ऋतुराज भी काफी शांत खिलाड़ी हैं. इस खूबी के चलते वे सफल कप्तान साबित हो सकते हैं.

एशियन गेम्स में थे चैंपियन

सेलेक्टर्स ने ऋतुराज पर एशियन गेम्स में दांव खेला था. उन्होंने बतौर कप्तान भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था.

IPL 2024 गोल्डन चांस

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए IPL 2024 में टीम को चैंपियन बनाने का शानदार मौका है. इस सीजन वे धोनी के साथ होंगे.

धोनी ने जिताई 5 ट्रॉफी

एमएस धोनी ने चेन्नई को 5 बार खिताबी जीत दिलाई है. उन्होंने पहली बार 2008 में CSK की कप्तानी की थी.

14 साल की कप्तानी

धोनी ने 14 साल तक चेन्नई की कप्तानी की है और इस टीम की तरफ से केवल एक बार किसी दूसरे कप्तान के अंडर खेले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story