MS Dhoni से इतनी ज्यादा हैं उनकी वाइफ साक्षी की क्वालिफिकेशन

Arti Azad
Sep 16, 2023

MS Dhoni And Sakshi Education:

भारत के सबसे सफल कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है.

माही ने रांची स्थित जेवियर कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन लिया था, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

साक्षी थीं माही की जूनियर

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी उनसे ज्यादा पढ़ी लिखी हैं. साक्षी स्कूल में माही की जूनियर थीं, लेकिन तब उनकी बातचीत नहीं होती थी.

होटल मैनेजमेंट का कोर्स

साक्षी सिंह धोनी ने औरंगाबाद के इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन किया है. यही कोर्स उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

होटल में इंटर्नशिप के दौरान मिली थीं धोनी से

साक्षी ने कोलकाता के ताज बंगाल होटल से इंटर्नशिप की है. वहीं उनकी मुलाकात MS Dhoni से हुई थी. फिर धोनी ने अपने मैनेजर युद्धजीत दत्ता से उनका नंबर मांगा था.

सोशल वर्क करती हैं साक्षी

वह 'साक्षी रावत फाउंडेशन' की संस्थापक हैं. यह संस्था अनाथों की मदद करने की दिशा में काम करती है.

काफी दिलचस्प है लव स्टोरी

माही ने जब साक्षी को मैसेज किया तो उन्होंने उसे प्रैंक समझकर इग्नोर कर दिया था, क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था कि खुद धोनी ने उन्हें मैसेज किया है.

लंबे समय तक रिश्ते को रखा सीक्रेट

सच पता चलने के बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी. उन्होंने लगभग दो-ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था.

परिवार की रजामंदी मिलते ही कर ली शादी

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. साक्षी और धोनी की बेटी का नाम जीवा है.

VIEW ALL

Read Next Story