इन नंबर्स की जर्सी को कभी नहीं पहन पायेगें नये इंडियन क्रिकेटर, देखें लिस्ट

Zee News Desk
Jul 08, 2024

T20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जितने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने BCCI से रिक्वेस्ट किया है कि कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी को रिटायर कर दिया जायें.

BCCI

तब से सोशतल मीडिया पर भी लोग इसकी मांग कर रहे है. इस स्टोरी में हम जानेगें की BCCI इससे पहले किन खिलाड़ियो को जर्सी नंबर को रिटायर किया है.

कौन से जर्सी नंबर हुए है रिटायर?

अभी तक BCCI ने जर्सी नंबर 10 और 7 को रिटायर किया है.

10 नंबर किसका है?

जर्सी नंबर 10 सचिन तेंदुलकर का है. जिसको वो पहन कर क्रिकेट खेला करते थे.

7नंबर किसका है?

जर्सी नंबर 7 पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का है.

क्यों किया जाता है रिटायर?

BCCI या कोई भी क्रिकेट बोर्ड किसी भी खिलाड़ी का जर्सी नंबर उसके द्वारा क्रिकेट में किये गये योगदान को सम्मान देने के लिए रिटायर करता है.

क्यो नहीं पहन सकते?

BCCI जब किसी भी जर्सी को रिटायर कर देता है. तो इसमें ये नियम है कि आने वाले नये क्रिकेटर इन जर्सी नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

रोहित-कोहली भी होगें लिस्ट में शामिल

BCCI रोहित-कोहली जैसे दिग्गजों का भी जर्सी नंबर आने वाले समय में रिटायर कर सकती है. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी गयी है.

VIEW ALL

Read Next Story