इंटरनेट पर छाईं नीतीश राणा की वाइफ, IPL ट्रॉफी के साथ Photos वायरल

सांची मारवाह

KKR ने रविवार को खेले गए IPL 2024 के फाइनल में SRH को हराकर तीसरी बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है. KKR के क्रिकेटर नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह IPL ट्रॉफी के साथ नजर आईं

खूबसूरत फोटोज

नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं

इंटरनेट पर छाईं नीतीश राणा की वाइफ

नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह इंटरनेट पर छा गई हैं. सांची मारवाह और नीतीश राणा की जोड़ी IPL 2024 की ट्रॉफी के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आई.

एक्ट्रेस से कम नहीं सांची

नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं

खूबसूरत जोड़ी

नीतीश राणा और उनकी पत्नी सांची मारवाह की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है

इंटीरियर डिजाइनर

नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं

2019 में हुई थी शादी

नीतीश और सांची (Saachi Marwah) की शादी फरवरी 2019 में हुई थी

सांची मारवाह

नीतीश अपने खेल के चलते बहुत फेमस हैं, लेकिन उनकी वाइफ सांची मारवाह के बारे में भी काफी लोग जानते हैं

इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई

सांची मारवाह ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है.

VIEW ALL

Read Next Story