IPL 2024 में पुछल्ले बैटर्स का जलवा, कमिंस ने भी बनाया रिकॉर्ड

Kavya Yadav
May 06, 2024

पैट कमिंस

MI के खिलाफ मुकाबले में कमिंस ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 35 रन बनाए.

नंबर-9

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस ने 2015 के क्रिस मॉरिस के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. मॉरिस ने 34 रन बनाए थे.

बचाई लाज

SRH की टीम 100 के स्कोर से पहले ही 5 बल्लेबाजों को खो चुकी थी. लेकिन पैट कमिंस ने अंत में टीम की लाज बचाई.

173 रन

SRH की टीम ट्रेविस हेड की 48 और कमिंस की 35 रन की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 173 रन लगाने में कामयाब हुई.

वानखेडे़ में रिकॉर्ड

कमिंस का IPL में वानखेड़े के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है. कमिंस 4 में से तीन पारियों में नाबाद रहे हैं.

हरभजन सिंह

9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन हरभजन सिंह ने बनाए हैं. उन्होंने 2010 में यह रिकॉर्ड बनाया था.

49 रन

हरभजन ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 49 रन की नाबाद पारी खेली थी.

कुलदीप यादव

IPL 2024 में कुलदीप यादव भी 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने KKR के खिलाफ शानदार पारी खेली थी.

ईडन गार्डन्स

कुलदीप ने ईडन गार्डन्स में मुश्किल समय में दिल्ली के लिए 35 रन बनाए और टीम की लाज बचाई.

VIEW ALL

Read Next Story