दुनिया का इकलौता खिलाड़ी, जिसने एक ही टेस्‍ट में जड़ा शतक और ली हैट्रिक

Mohid Khan
Oct 02, 2023

टेस्‍ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड

टेस्‍ट क्रिकेट के एक ही मैच में शतक जड़ने और हैट्रिक लेने का कारनामा केवल एक ही खिलाड़ी ने किया है.

सोहाग गाजी

बांग्‍लादेश के सोहाग गाजी एक ही टेस्‍ट मैच में शतक और हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

एक टेस्ट मैच में शतक और हैट्रिक

सोहाग गाजी ने साल 2013 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था.

बनाए नाबाद 101 रन

गाजी ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. जिसमें 10 चौकों और 3 छक्के शामिल थे.

दूसरी पारी में ली हैट्रिक

सोहाग गाजी ने मैच की दूसरी पारी में कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल के विकेट लेकर हैट्रिक पुरी की थी.

टीम को नहीं मिली जीत

सोहाग गाजी का ये शानदार प्रदर्शन टीम को जीत नहीं दिला सका था. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

इंटरनेशनल करियर

सोहाग गाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में बांग्‍लादेश की ओर से 10 टेस्‍ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले.

आखिरी इंटरनेशनल मैच

गाजी ने बांग्‍लादेश के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2015 में खेला था.

बॉलिंग एक्‍शन पर बवाल

साल 2014 में गाजी के बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्ध माना गया था, जिसके बाद उनका करियर ज्यादा नहीं चल सका.

VIEW ALL

Read Next Story