IPL 2024 क्वालीफायर-2 में हारने के बाद RR शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल

राजस्थान रॉयल्स

RR की टीम IPL 2024 के क्वालीफायर-2 में SRH से हारी. जिसके बाद टीम का नाम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हारने वाली टीमों में शामिल हुआ.

6 हार

RR ने IPL में अभी तक कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम लिस्ट में छठे स्थान पर है.

IPL 2024

SRH की टीम IPL 2024 फाइनल में पहुंच चुकी है. अब देखना होगा केकेआर के खिलाफ टीम जीतने में कामयाब होती है या नहीं.

SRH

5वें स्थान पर SRH की टीम है जिसे 16 प्लेऑफ मुकाबलों में 7 बार हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस

चौथे नंबर पर MI है, जिसे 20 प्लेऑफ मुकाबलों में 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2024 में टीम पहले ही बाहर हो गई.

दिल्ली कैपटिल्स

टॉप-3 में DC का नाम है, दिल्ली को 11 प्लेऑफ मुकाबलों में 9 बार हार का सामना करना पड़ा है.

चेन्नई सुपर किंग्स

दूसरे नंबर CSK है. चेन्नई ने 26 प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिसमें से 9 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

RCB

शर्मनाक रिकॉर्ड में नंबर-1 पर RCB है. इस टीम ने 16 प्लेऑफ मैच में से 10 में हार झेली है.

IPL 2024

इस सीजन भी आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

VIEW ALL

Read Next Story