रिकी पोंटिंग के वो धांसू रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी भी नहीं आसान
Shivam Upadhyay
Dec 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और वर्ल्ड कप विनिंग पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं जिन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी भी आसान नहीं.
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो बार उनकी ही कप्तानी में चैंपियन बनी.
पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वर्ल्ड कप में 46 मुकाबले खेले थे.
इसके अलावा इस दिग्गज के नाम वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले.
रिकी पोंटिंग वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 230 मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान संभाली.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी पोंटिंग के ही नाम किया हुआ है. उन्होंने 28 कैप लपके हैं.
ODI में रिकी पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 8497 रन बनाए.