ऋषभ पंत ने नाम की बड़ी उपलब्धि, IPL में ये कमाल करने वाले तीसरे भारतीय
Shivam Upadhyay
Apr 12, 2024
24 गेंदों में 41 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 41 रन की पारी खेली.
बड़ी उपलब्धि की नाम
इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली.
104वां मैच
वह IPL में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
तीसरे भारतीय
इसके साथ ही वह एक मामले में तीसरे भारतीय भी बने हैं.
IPL में 3000 रन
ऋषभ पंत IPL में 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनसे आगे शुभमन गिल और विराट कोहली हैं. पंत ने 26 साल 191 दिन की उम्र में यह कमाल किया.
शुभमन गिल
शुभमन गिल आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने 24 साल और 215 दिन की उम्र में यह कमाल किया.
विराट कोहली
विराट कोहली ने आईपीएल में 3000 रन 26 साल 186 दिन की उम्र में पूरे किए थे.
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने 26 साल 320 दिन की उम्र में आईपीएल में यह आंकड़ा छुआ था.
सुरेश रैना
वहीं, सुरेश रैना ने 27 साल और 161 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000 रन पूरे किए थे.