T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के टारगेट पर 5 धांसू रिकॉर्ड्स

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलती नजर आएगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसके उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं.

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाल खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह शाकिब अल हसन के साथ सबसे ज्यादा 8 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा का 9वां एडिशन होगा. इस मामले में धोनी और कोहली भी उनसे पीछे हैं.

इस टूर्नामेंट में रोहित कई बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त करते नजर आ सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ टीम के पहले मैच में ही रोहित के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड है.

दरअसल, रोहित 3 रन बनाते ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. रोहित के 963 रन हैं और गेल के 965 रन हैं.

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बनेंगे. विराट कोहली (1141 रन) और महेला जयवर्धने (1016 रन) ही अब तक यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.

बैटिंग के अलावा रोहित फील्डिंग करते हुए भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित ने इस टूर्नामेंट में 16 कैच लपके हैं. वह एबी डिविलियर्स के द्वारा पकड़े गए सर्वाधिक 23 कैच का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा अगर आगामी ICC टूर्नामेंट में एक भी शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह कमाल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे. सुरेश रैना ही एकमात्र ऐसे भारतीय हैं, जो सेंचुरी ठोक पाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story