धोनी और रोहित.. सिर्फ ये दो दिग्गज ही IPL में कर सके हैं ऐसा

Shivam Upadhyay
Apr 19, 2024

सबसे सफल टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ने 5-5 ट्रॉफी अपने नाम की हुई हैं.

धोनी और रोहित

चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी ने तो मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में ये ट्रॉफियां जितायी हैं.

कप्तानी नहीं कर रहे

धोनी और रोहित दोनों ही आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं.

मुंबई-चेन्नई के बदले कप्तान

चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट से पहले अपना नया कप्तान नियुक्त किया.

अनोखा रिकॉर्ड

रोहित और धोनी के नाम आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड है. यह दोनों ही इस रिकॉर्ड को आईपीएल में अपने नाम कर सके हैं.

सबसे ज्यादा 256 मैच

धोनी के आईपीएल में सबसे ज्यादा 256 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, रोहित 250 मैच के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

250 मैच खेलने का आंकड़ा

यह दोनों दिग्गज ही आईपीएल में 250 मैच खेलने का आंकड़ा छू सके हैं.

धोनी के क्लब में एंट्री

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में रोहित ने धोनी के क्लब में एंट्री मारी. वह धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कार्तिक ने 249 आईपीएल मैच अब तक खेल लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story