एक अर्धशतक से रोहित शर्मा ने नाम किए 10 धांसू रिकॉर्ड, ये रही लिस्ट
Shivam Upadhyay
Jun 06, 2024
भारत और आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकार्ड्स भी कर लिए.
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित ने 1000 रन का आंकड़ा छुआ और इस मामले में तीसरे बल्लेबाज बने. कोहली और जयवर्धने ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 600 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने ICC के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 100 छक्के भी पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे किए और सबसे तेज यह कमाल करने वाले बल्लेबाज बन गए.
आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 10वां 50 स्कोर है.
इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए. इस मामले में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा 300 जीत में शामिल रहने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं.
बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.