IPL में टूटा कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड, रोहित ने किया करिश्मा

Shivam Upadhyay
Apr 18, 2024

कीरोन पोलार्ड का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर रहे कीरोन पोलार्ड का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल 2024 के 33वें मैच में यह रिकॉर्ड टूटा.

रोहित ने पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल 2024 में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने पोलार्ड का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया.

36 रन बनाए

रोहित ने इस मैच में 25 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

224 छक्के पूरे किए

इस पारी में लगाए छक्कों के साथ ही रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 224 छक्के पूरे किए.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वह मुंबई के लिए आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पोलार्ड को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

223 छक्के

पोलार्ड ने मुंबई के लिए आईपीएल खेलते हुए 223 छक्के लगाए थे.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या 104 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.वह फिलहाल मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं.

ईशान किशन

मुंबई के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम 103 छक्के हैं. हालांकि, वह अभी तक कुछ खास लय में नजर नहीं आए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story