रोहित ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

Rohit Raj
Jun 06, 2024

टी20 वर्ल्ड कप

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की.

बैटिंग

रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर धमाकेदार बल्लेबाजी की.

फिफ्टी

रोहित ने 37 गेंद पर 52 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

स्ट्राइक रेट

जिस पिच पर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उसी पिच पर रोहित ने 140.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

रिकॉर्ड

रोहित हर टी20 वर्ल्ड कप में एक से कम एक मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.

डेब्यू

37 साल के रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था.

बल्लेबाजी

रोहित ने डेब्यू तो 19 सितंबर को कर लिया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका पहली बार 20 सितंबर को मिला था.

साउथ अफ्रीका

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था.

साल

रोहित उसके बाद 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया.

कप्तान

रोहित 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के कप्तान थे और इस बार भी उनके पास ही कमान है.

VIEW ALL

Read Next Story