रोहित शर्मा ने की गावस्कर ने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

Shivam Upadhyay
Dec 09, 2024

एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

पर्थ में सीरीज के शुरुआती मैच में चूकने के बाद रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करने के लिए लौटे और कप्तान के रूप में अपनी लगातार चौथी टेस्ट हार दर्ज की.

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की अब लगातार चार हार हैं, जो एमएस धोनी (दो बार), विराट कोहली और दत्ता गायकवाड़ के बराबर हैं.

इस मैच में मिली हार के साथ ही रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के एक अनचाहे रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के 8 टेस्ट मैच हारने के रिकॉर्ड की बराबर की.

हालांकि, गावस्कर के नेतृत्व में भारत 47 में से आठ मैच हारा था. रोहित ने केवल 22 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें 8 हार मिली हैं.

बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने 40 मैचों में कप्तानी की और 19 हार मिलीं.

एमएस धोनी 18 हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 17 हार के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story