रोहित-धोनी ले रहे गजब मौज, परिवार के साथ लेटेस्ट फोटोज

Kavya Yadav
Jun 11, 2024

एमएस धोनी

एमएस धोनी रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताते नजर आते हैं.

पेरिस

IPL 2024 के बाद धोनी इन दिनों परिवार के साथ पेरिस में घूम रहे हैं. फैमिली के साथ उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वयारल हैं.

जीवा धोनी

पिता एमएस और मां साक्षी के साथ जीवा भी नजर आ रही हैं. जीवा के अकाउंट से ही पेरिस की फोटोज शेयर की गई हैं.

रोहित शर्मा

धोनी के अलावा भारतीय कप्तान रोहित भी फैमिली टाइम में अक्सर मस्ती करते दिखते हैं.

अमेरिका

टी20 वर्ल्ड कप के बीच रोहित फैमिली के साथ अमेरिका घूम रहे हैं. उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Nature

रोहित ने फैमिली के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें पेड़ पौधे और एक छोटा सा तलाब नजर आ रहा है.

समायरा

रोहित के साथ रितिका और बेटी समायरा भी दिख रही हैं. भारत-पाक मैच के बाद मिले ब्रेक पर हिटमैन फैमिली टाइम इंजॉय कर रहे हैं.

कछुए

रोहित ने अपनी फैमिली के साथ कछुओं की फोटो भी शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'वन विद नेचर.'

IND vs USA

भारत का अगला मैच 12 जून को अमेरिका के साथ है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है.

VIEW ALL

Read Next Story