वर्ल्ड क्रिकेट में ऐतिहासिक माइलस्टोन से 3 कदम दूर रोहित, बनेंगे पहले क्रिकेटर

Shivam Upadhyay
Jun 02, 2024

T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच से भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यह मैच 5 जून को है.

इसी मुकाबले में रोहित शर्मा अपने नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 3 छक्के लगाने होंगे.

अगर आयरलैंड के खिलाफ रोहित ने तीन छक्के लगाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

फिलहाल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रोहित के नाम 597 छक्के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर-1 हैं.

टी20 इंटरनेशनल में 190, टेस्ट में 84 और वनडे में 323 छक्के रोहित के नाम दर्ज हैं.

बता दें कि रोहित T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं.

क्रिस गेल के नाम इस ICC टूर्नामेंट में 63 छक्के हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 35 छक्के अब तक लगा दिए हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में वह गेल का सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 29 बड़े हिट्स लगाने होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story