रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए बनाया महारिकॉर्ड
Shivam Upadhyay
Apr 12, 2024
MI ने RCB को हराया
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.
मुंबई की लगातार दूसरी जीत
RCB और MI के बीच हुआ IPL 2024 का यह 25वां मैच मुंबई इंडियंस ने जीता. यह मुंबई की सीजन में लगातार दूसरी जीत है.
सूर्यकुमार-ईशान की फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव (52 रन) और ईशान किशन (69 रन) शानदार अर्धशतक पारियों के दम पर मुंबई ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.
पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मुंबई
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई के दो जीत के साथ 4 अंक हैं.
5 मैचों में 2 जीत और 3 हार
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है.
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के बड़े विकेट भी लिए.
24 गेंदों में 38 रन
रोहित शर्मा ने RCB के खिलाफ इस मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
212वां मैच
रोहित का यह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 212वां मैच था. इसके साथ ही वह मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
कीरोन पोलार्ड
उनसे पहले मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम था. पोलार्ड ने 211 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.