'मास्टर ब्लास्टर' की बेटी को मिली मास्टर्स की डिग्री, सचिन-अंजलि ने यूं बरसाया प्यार

'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन में एक खुशियों भरा पल आया है.'

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मास्टर्स पूरी कर ली है. इस खुशी के मौके को सचिन ने अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है.

तेंदुलकर ने अपने 'एक्स' पर फोटो शेयर किया है, जिसमें सारा अपने मां अंजलि के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.

सचिन ने एक वीडियो भी शटर किया है और लिखा, 'हमारी बेटी ने यूसीएल के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिस्टिंक्शन के साथ मास्टर डिग्री पूरी की.'

तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'माता-पिता के रूप में, यहां तक पहुंचने के लिए इतने वर्षों में आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों को देखकर हमें बहुत गर्व महसूस होता है. यह आसान नहीं है.'

भविष्य के लिए सारा को शुभकामनाएं देते हुए सचिन ने लिखा, 'यहां भविष्य के लिए आपके सभी सपने हैं. हम जानते हैं कि आप उन्हें साकार करेंगे. ढेर 'सारा' प्यार.'

सारा तेंदुलकर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ भी फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की हैं.

बता दें कि सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

आईपीएल 2024 में भी वह मुंबई इंडियंस के कई मुकाबलों में स्टैंड्स में टीम को चीयर करती नजर आईं थीं.

VIEW ALL

Read Next Story