फाइनल में KKR... कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन्हें बताया जीत का असली हीरो

सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर-1 में बुरी तरह रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई.

इस जीत में गेंदबाजों का तो अहम रोल रहा ही, लेकिन वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेसय अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिलाया.

इस खुशी के मौके पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर जीत का क्रेडिट देना नहीं भूले. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.

श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद कहा, 'आज वह दिन था जब हमें अधिकतम लाभ उठाना था हमने वह किया और इसी में हम आगे बढ़े.'

उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से हर गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और जिस तरह से उन्होंने आकर विकेट लिए, वह जरूरी था.'

अय्यर ने आगे कहा, 'सभी गेंदबाजों का रवैया और दृष्टिकोण विकेट लेने का था और उन्होंने ऐसा किया. जब आपके पास गेंदबाजी लाइन-अप में विविधता होती है, तो यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है.'

KKR के लिए इस मैच में ओपन करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज की तारीफ में अय्यर ने कहा, 'गुरबाज का यह पहला मैच था और उन्होंने प्रभावशाली शुरुआत दी. हमें यह सुनिश्चित करना था कि हम उसी रन रेट को आगे बढ़ाएं.'

फाइनल मैच को लेकर भी श्रेयस ने बयान दिया और कहा, 'हमें फाइनल में अपने जोन में रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.'

VIEW ALL

Read Next Story