मुंबई पर शानदार जीत से गदगद हुए शुभमन गिल, इन्हें दिया विनिंग क्रेडिट

Shivam Upadhyay
Mar 25, 2024

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया.

मैच के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट के साथ विपक्षी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया.

गुजरात टाइटंस की इस शानदार जीत पर शुभमन गिल खुशी से गदगद नजर आए. मैच के बाद उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों की तारीफ की.

गुजरात ने मुंबई को यह मैच जीतने के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 162 रन तक ही पहुंच सके.

मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने गेंदबाजों को इस जीत के क्रेडिट दिया.

शुभमन ने कहा, 'जिस अंदाज में हमारे स्पिनर्स ने गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ है.' उन्होंने साई सुदर्शन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की.

साई सुदर्शन को लेकर शुभमन ने कहा, 'उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया' उन्होंने आगे कहा, 'हम मुंबई के बल्लेबाजों पर प्रेशर डालना चाहते थे और उनसे गलतियां करवाना चाहते थे.'

साई सुदर्शन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए और गुजरात को 168 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

फैंस को लेकर शुभमन ने कहा, 'मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां आकर हमें सपोर्ट किया.'

VIEW ALL

Read Next Story