पंजाब से मिली हार के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Shivam Upadhyay
Apr 05, 2024

3 विकेट से रौंदा

पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से रौंद दिया.

1 गेंद शेष रहते हासिल किया टारगेट

गुजरात टाइटंस ने पंजाब को जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया था, जिसे शिखर धवन की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

सीजन में दूसरी हार

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात की टीम की यह सीजन में दूसरी हार है.

शुभमन गिल ने दिया बयान

इस हार के बाद शुभमन गिल ने बयान दिया. उन्होंने मैच हारने के कारणों पर खुलकर बात की. उन्होंने कैच छोड़ने को इस मैच में हार का बड़ा कारण बताया.

'हमने कई कैच छोड़े'

शुभमन ने इस हार के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हमने कई कैच छोड़े, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता.'

कैच छूटने से हमेशा दबाव...

शुभमन ने आगे कहा, 'हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे. कैच छूटने से हमेशा दबाव बढ़ जाता है.'

17वें ओवर में कैच छूटा

बता दें कि मोहित शर्मा के 17वें ओवर में आशुतोष शर्मा का कैच छूटा था, जब वह सिर्फ 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

छठे नंबर पर गुजरात

गुजरात टाइटंस की टीम इस हार के साथ ही पॉइंट्स तबेल में छठे नंबर पर आ गई है. टीम के 4 मैचों में 2 जीत और इतनी ही हार के साथ 4 अंक हैं.

पांचवें नंबर पर पंजाब

शिखर धवन की पंजाब किंग्स इस जीत के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. पंजाब के नाम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story