स्मृति मंधाना का सुपर शो...शतक लगाकर मिताली के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Rohit Raj
Jun 19, 2024

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में धमाकेदार शतक लगाया.

शतक

मंधाना ने लगातार दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली और एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की.

स्कोर

स्मृति ने 120 गेंद पर 136 रन की पारी खेली. उन्होंने वनडे में सातवां शतक लगाया.

बाउंड्री

स्मृति ने अपनी पारी में 18 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 113.33 का रहा.

टॉप

स्मृति भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई.

बराबरी

स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान खिलाड़ी मिताली राज की बराबरी कर ली.

उपलब्धि

मिताली ने 211 पारियों में 7 शतक लगाए थे, स्मृति ने 84 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.

हरमनप्रीत

मिताली और स्मृति के बाद दूसरे स्थान नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. उनके नाम 6 शतक हैं.

पहली महिला

स्मृति मंधाना भारत के लिए लगातार दो वनडे मैचों में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

पहला मैच

स्मृति ने इससे पहले बेंगलुरु में ही खेले गए पहले मुकाबले में 127 गेंद पर 117 रन बनाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story