वर्ल्ड कप के बीच हुआ बड़ा कमाल, इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों में ठोका शतक.

Shivam Upadhyay
Oct 07, 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच एक बड़ा कारनामा हो गया है.

एक साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने मात्र 25 गेंदों में शतक ठोक डाला है.

T10 यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप में यह बड़ा कमाल देखने को मिली.

साउथ अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लॉय ने 40 गेंदों में 163 रन की नाबाद पारी खेली.

उन्होंने गेंदों के मामले में क्रिस गेल के सबसे तेज शतक को पीछे छोड़ दिया.

ल्यूस डु प्लॉय की इस पारी में 23 छ्क्के और 4 चौके शामिल रहे.

डु प्लॉय ने 407.50 की स्ट्राइक से रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की है.

यह टी10 क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है.

डु प्लॉय की पारी के दम पर हंगरी ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 220 रन बनाए.

VIEW ALL

Read Next Story