RCB के महारिकॉर्ड की उड़ी धज्जियां, टॉप-5 में SRH का जलवा

Kavya Yadav
Apr 20, 2024

SRH

IPL इतिहास के हाइएस्ट टोटल के मामले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH की बादशाहत नजर आ रही है.

3 बार तोड़ा रिकॉर्ड

SRH ने IPL 2024 में RCB के हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड 3 बार तोड़ा है. 2013 में RCB ने स्कोरबोर्ड पर 263 रन टांगे थे.

SRH का जलवा

हाइएस्ट टोटल के मामले में पहले नंबर पर SRH है. हैदराबाद ने RCB के खिलाफ स्कोरबोर्ड पर 289 रन टांग दिए थे.

नंबर-2 पर SRH

नंबर-1 पर भी SRH का जलवा है. MI के खिलाफ IPL 2024 में SRH के बल्लेबाजों ने 277 रन बना दिए थे.

KKR vs DC

नंबर-3 पर KKR की टीम है. इस टीम ने DC के खिलाफ विशाखापट्टनम में 272 ठोक दिए थे.

DC vs SRH

SRH ने तीसरी बार दिल्ली को रिमांड पर लिया. टीम ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 266 रन टांग दिए.

ट्रेविस हेड

तीनों बार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों में खौफ पैदा किया. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

RCB के सामने शतक

RCB के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड ने महज 39 गेंद में शतक ठोक कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे.

अभिषेक शर्मा

दिल्ली के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने भी अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. अभिषेक ने 12 गेंद में 46 रन की पारी खेली.

VIEW ALL

Read Next Story