T20 WC 2024 के पहले ही मैच में श्रीलंका पर लगा धब्बा, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Kavya Yadav
Jun 03, 2024

श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में श्रीलंका ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. टूर्नामेंट के इतिहास में टीम ने अपना सबसे कम स्कोर बनाया है. (Agency)

77 रन

SA vs SL मैच में 19.1 ओवर्स में लंका की टीम नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम महज 77 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. (Agency)

82 रन

2016 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम महज 82 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी. (Mathews X)

87 रन

साल 2010 में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में 87 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी थी.

87 रन

2017 में भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम एक बार फिर भारत के खिलाफ महज 87 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. (Agency)

91 रन

इंग्लैंड भी श्रीलंका को बुरी तरह से रौंद चुकी है. इंग्लैंड ने 2021 में महज 91 रन के स्कोर पर श्रीलंका को समेट दिया था. (Agency)

एनरिक नॉर्खिया

T20 WC 2024 में श्रीलंका के काल एनरिक नॉर्खिया साबित हुए. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. (Agency)

केशव महाराज

नॉर्खिया के अलावा अफ्रीकी ऑलराउंडर केशव महाराज ने भी अपना पहला ओवर शानदार किया. उन्होंने 2 लगातार विकेट झटके. (Agency)

पहले बैटिंग

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जो टीम के हित में नहीं गया. (Agency)

VIEW ALL

Read Next Story