बला की खूबसूरत हैं अमेरिकी क्रिकेट स्टार सौरभ नेत्रवलकर की वाइफ, देखें फोटोज

Shivam Upadhyay
Jun 07, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. बीते दिन अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंदकर बाद उलटफेर किया.

पाकिस्तान को इस मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पहले अमेरिका ने मैच टाई कराया और इसके बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की.

भारतीय मूल के क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर इस मैच में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आ गए.

पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन बाने थे, लेकिन सौरभ की दमदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज 13 रन ही बना सके.

सौरभ 14 साल पहले भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उनकी पत्नी भी अमेरिका-पाकिस्तान मैच देखने पहुंची थीं.

सौरभ नेत्रवलकर की पत्नी देवी स्निग्धा मुप्पला को स्टैंड्स में पति और अमेरिकी टीम को चीयर करते हुए देखा गया.

स्निग्धा मुप्पला एक बेहतरीन कत्थक डांसर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस डांस करते हुए के कई सारे फोटोज भी शेयर किए हैं.

स्निग्धा मुप्पला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सौरभ नेत्रवलकर के साथ कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.

स्निग्धा मुप्पला को एडवेंचर भी काफी पसंद है. फ्री टाइम में वह सौरभ नेत्रवलकर के साथ घूमने भी जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story