5 खूंखार क्रिकेटर्स जो टी20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे तबाही
Tarun Verma
Jun 02, 2024
1. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. ट्रेविस हेड बेरहमी से विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हैं. IPL 2024 में भी ट्रेविस हेड अपनी विस्फोटक बैटिंग का ट्रेलर दिखा चुके हैं.
ट्रेविस हेड ने IPL 2024 के ज्यादातर मैचों में 250-300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. ट्रेविस हेड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से तबाही मचा सकते हैं. ट्रेविस हेड ने ही ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल निभाया था.
2. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. आंद्रे रसेल पलभर में ही विरोधी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टीम के लिए गेंद और बल्ले से बड़ा रोल निभाएंगे. आंद्रे रसेल अगर अपनी लय में रहे तो फिर वह वेस्टइंडीज को तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं.
3. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट हासिल कर चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह शुरुआती और आखिरी ओवरों में अपनी घातक यॉर्कर गेंदबाजी के दम पर विकेट चटकाने में माहिर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.
4. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2024 की अपनी बेहतरीन फॉर्म के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आ रहे हैं. विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में कोई जोड़ नहीं है, वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेली कुल 25 पारियों में 81.5 की औसत से 1141 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक 14 अर्धशतक भी शामिल हैं. विराट कोहली भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं.
5. हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तहलका मचा सकते हैं. हेनरिक क्लासेन टी20 फॉर्मेट के सबसे बेरहम बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाज का करियर खत्म कर सकते हैं.
हेनरिक क्लासेन क्या कर सकते हैं इसका ट्रेलर फैंस वर्ल्ड कप 2023 और IPL 2024 में देख चुके हैं.