न कोहली न जडेजा, T20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय ने लपके हैं सबसे ज्यादा कैच

Shivam Upadhyay
Apr 20, 2024

एबी डिविलियर्स

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने सबसे ज्यादा 23 कैच लपके हैं.

सबसे ज्यादा कैच लेने वाला भारतीय कौन?

क्या आपको पता है कि भारत के लिए इस आईसीसी टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा कैच लिए हैं.

टॉप पर नहीं कोहली-जडेजा

जानकार हैरानी हो सकती है कि विराट कोहली और दुनिया के टॉप क्लास फील्डर्स में शुमार रवींद्र जडेजा टॉप पर नहीं हैं.

रोहित शर्मा

सबसे ज्यादा कैच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं.

रोहित शर्मा ने ICC टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 16 कैच पूरे किए हैं. रोहित ने ऐसा 39 मैच खेलते हुए किया है.

रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और विराट कोहली

वहीं, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और विराट कोहली 11-11 कैचों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

दूसरे नंबर पर वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 21 कैच लपके.

रोहित करेंगे कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का भी खेलना लगभग तय है.

जल्द होगा ऐलान

BCCI ने अभी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story