T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में दो बार 1 भारतीय

Shivam Upadhyay
May 14, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है.

इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले आई आपको बताते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए.

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम टॉप पर है. विराट कोहली ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे.

कोहली ने 6 मैच खेलते हुए 319 रन बनाए, जिसमें चार अर्थशतक भी शामिल थे. टॉप-5 में कोहली का नाम दो बार है.

उन्होंने 2022 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए थे. इसमें भी 4 अर्धशतक शामिल थे.

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 317 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2009 में हुए T20 वर्ल्ड कप में यह रन बनाए थे.

पाकिस्तान के बाबर आजम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह 303 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 2021 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने चार अर्धशतक के साथ यह रन बनाए थे.

वहीं, चौथा नाम श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महिला जयवर्धने का है, जिन्होंने 2010 T20 वर्ल्ड कप में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 302 रन बनाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story