T20 WC कप में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं ये 5 बल्लेबाज
Shivam Upadhyay
May 01, 2024
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल, 22 साल की उम्र में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में भारत के लिए खेलते हुए अपने आक्रामकता दिखाई है.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार हैं. खासकर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उनका अलग ही रूप देखने को मिलता है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ओपन करते हुए पावरप्ले का जमकर फायदा उठाते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में अगर टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला चला तो गेंदबाजों की खैर नहीं.
सूर्यकुमार यादव
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी जब फॉर्म में रहते हैं तो गेंदबाजों को बख्शते नहीं हैं. वह मैदान से चारों तरफ शॉट लगाने में माहिर हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 2 बड़ी पारियां भी देखने को मिली हैं.
शिवम दुबे
युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए ही शामिल किया गया है. शिवम दुबे आईपीएल 2024 में गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं.
शिवम दुबे
वह चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर में आकर पहली ही गेंद से छक्के बरसा रहे हैं. अगर उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिला और ऐसे ही बल्लेबाजी कर दिखाई तो गेंदबाजों की हालत खस्ता कर देंगे.
ऋषभ पंत
भयनाक सड़क हादसे के बाद मैदान पर वापसी कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है. वह आईपीएल 2024 में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऋषभ पंत
अगर टी20 वर्ल्ड कप में वह अपनी घातक बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो भारत के लिए यह प्लस पॉइंट होगा. पंत बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं. उन्होंने कई मैच भारत को अकेले दम पर जिताए हैं.