करोड़ों के इस Luxury House में रहते हैं युवराज और हेजल, फैंस के होश उड़ा देंगी घर की Facilities

Tarun Verma
Jun 16, 2024

भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह मुंबई में महंगे अपार्टमेंट्स में रहते हैं

महंगे अपार्टमेंट्स के मामले में युवराज सिंह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी आगे हैं

युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं

एक न्यूज मैगजीन के अनुसार युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपये में खरीदा था

युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं. जबकि विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट है

इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. 7, 171 स्क्वायर फीट में फैला ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है

इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये हैं. युवराज सिंह और हेजल कीच ने नवंबर 2016 में शादी की थी

ये कपल 29वीं मंजिल पर 16,000 वर्गफुट के शानदार अपार्टमेंट में रहता है. अपार्टमेंट से अरब सागर का बेहतरीन दृश्य दिखाई देता है.

बता दें कि युवराज सिंह दो बच्चों के पिता हैं

VIEW ALL

Read Next Story