अगला टेस्ट कप्तान बनने का दावेदार ये भारतीय, रोहित की जगह लेने के लिए परफेक्ट!

Tarun Verma
Apr 13, 2024

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है.

रोहित शर्मा को उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में खेलेगा. ऐसे में रोहित शर्मा ने WTC Final 2025 में खेलने के संकेत दिए हैं.

अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर रोहित शर्मा भविष्य में टेस्ट कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा. रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए मौजूदा भारतीय टीम में एक धुरंधर परफेक्ट नजर आता है.

कप्तान रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत है.

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार नजर आते हैं.

शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तो शुभमन गिल डबल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं.

शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

शुभमन गिल ने अभी तक 44 वनडे मैचों में 61.38 की तूफानी औसत से 2271 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

शुभमन गिल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 335 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story