धर्म की दीवार तोड़ शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड से की थी शादी, ऐसी है लव स्टोरी

Rohit Raj
Jun 18, 2024

शिवम दुबे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शिवम दुबे की काफी चर्चा है. उन्हें ग्रुप राउंड के दौरान लगातार मौके भी मिले.

लव स्टोरी

शिवम की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. उन्होंने अपने प्यार अंजुम खान को ही जीवनसाथी बनाया.

अंजुम खान

शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी आसान नहीं रही. घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे.

हमसफर

शिवम दुबे ने अपने प्यार अंजुम खान को ही हमसफर बनाया.

दो बार शादी

शिवम दुबे ने अपनी शादी दो बार की थी. उन्होंने अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी रचाई थी.

फिल्मी

शिवम दुबे की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

गर्लफ्रेंड

शिवम दुबे ने साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई थी.

हिंदू-मुस्लिम

शिवम दुबे जहां हिंदू धर्म से आते हैं, तो अंजुम खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं.

रीति-रिवाज

इसी वजह से शिवम और अंजुम ने दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों से शादी की थी.

डेटिंग

शादी से पहले शिवम और अंजुम खान ने एक साल तक डेटिंग की. हालांकि इसकी खबर किसी को कानों-कान नहीं लगी.

यूपी

अंजुम खान मूलरूप से यूपी की रहने वाली हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है.

मॉडल

अंजुम एक मॉडल भी रही हैं. साथ ही वह हिंदी सीरियल और म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story