ये है 2023 में कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी, तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड

Pooja Attri
Sep 12, 2023

कंगारू टीम के खिलाफ टेंबा बावुमा ने जबरदस्त शतक खेला.

बतौर कप्तान बावुमा का ये 2023 में तीसरा शतक है.

उन्होंने इस शतक के बाद शे होप और बाबर को पछाड़ा है.

इस साल विंडीज कैप्टन शे होप ने 2 शतक लगाए हैं.

हाल ही में बाबर ने भी वनडे में 2 शतकीय पारियों को खेला है.

बाबर ने एशिया कप के पहले मैच में शतक लगाया था.

3 साल बाद बावुमा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की है.

उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ साल 2020 में मैच खेला था.

इस साल वनडे मैच में रोहित शर्मा भी एक शतक ठोक चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story