टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-3 में दो बार 1 दिग्गज

Shivam Upadhyay
Apr 24, 2024

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है. उन्होंने 400 नाबाद रन बनाए थे.

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं. उन्होंने 380 रन की पारी खेली थी.

तीसरे नंबर पर भी ब्रायन लारा ही हैं. लारा ने 375 रन की पारी खेली थी. दोनों ही बड़ी टेस्ट पारी लारा के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ ही आई थीं.

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 374 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गैरी सोबर्स भी इस लिस्ट में हैं. वह नाबाद 365 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन ने भी टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया हुआ है. उन्होंने 364 रन बनाए थे.

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 340 रन की पारी के साथ इस लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं.

पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद भी इस लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने 337 रन की बड़ी पारी खेली थी.

इंग्लैंड के वैली हैमंड ने 337 रन की एक टेस्ट पारी खेली थी और अपना नाम सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया.

VIEW ALL

Read Next Story