टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने के दावेदार हैं 3 भारतीय

Apr 11, 2024

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम है.

मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 54 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी सेंचुरी ठोक दी थी.

इसके बाद दूसरे नंबर पर विव रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में टेस्ट सेंचुरी पूरी की थी.

भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक श्रीलंका के खिलाफ ठोका था.

वहीं, दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में टेस्ट शतक पूरा किया था.

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के 3 भारतीय युवा बल्लेबाज पक्के दावेदार हैं.

इसमें सबसे पहला नाम युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर के शुरुआती मैचों में ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं. वह टेस्ट जैसे फॉर्मेट में भी पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

शुभमन गिल भी टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. गिल जब फॉर्म में होते हैं तो बड़े शॉट भी ही डील करते हैं. चाहे वनडे हो या टी20 या फिर टेस्ट.

23 साल के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी यह कमाल कर सकते हैं. उन्होंने भारत-इंग्लैंड 2024 टेस्ट सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था.

VIEW ALL

Read Next Story