टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले प्लेयर्स, श्रीलंका का जलवा

Kavya Yadav
Jun 04, 2024

उमर गुल

पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज उमर गुल ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में पंजा खोला था. उन्होंने न्यूजीलैंड की धज्जियां उड़ाई थी.

अजंता मेंडिस

श्रीलंकाई दिग्गज अजंता मेंडिस ने 2012 वर्ल्ड कप में जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच में विकेटों का छक्का लगा दिया था.

लसिथ मलिंगा

तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोल इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया.

अहसान मलिक

नीदरलैंड के गेंदबाज अहसान मलिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंजा खोला था.

रंगना हेराथ

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका के रंगना हेराथ ने अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.

जेम्स फॉकनर

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर इस लिस्ट मं नाम दर्ज कराया.

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.

मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट झटके थे.

एडम जाम्पा

टॉप-10 में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा हैं. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पंजा खोला था.

सैम करन

इंग्लैंड के सैम करन यह कारनामा करने वाले 10वें गेंदबाज हैं. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.

VIEW ALL

Read Next Story