सबसे तेज T20I शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 में एक भारतीय शामिल

जान निकोल लॉफ्टी-ईटन

सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के नाम हैं. उन्होंने मात्र 33 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी.

कुशल मल्ला

इस लिस्ट में दूसरा नाम नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला का है. उन्होंने 34 गेंदों में शतक पूरा किया था.

डेविड मिलर

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर हैं. मिलर ने 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी.

रोहित शर्मा

चौथा नाम भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का है. रोहित ने भी 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ी है.

सुदेश विक्रमशेखर

पांचवें नंबर पर क्रेच रिपब्लिक सुदेश विक्रमशेखर हैं. उन्होंने भी 35 गेंदों में यह शतक ठोका हुआ है.

शिवकुमार पेरियालवार

छठा नाम रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार का है. इन्होने 39 गेंदों में शतक ठोका हुआ है.

जीशान कुकीखेल

सातवें नंबर पर हंगरी के जीशान कुकीखेल हैं. उन्होंने भी 39 गेंदों में टी20 शतक ठोका है.

जॉनसन चार्ल्स

आठवां नाम वेस्टइंडीज़ के जॉनसन चार्ल्स का है. यह भी 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक चुके हैं.

केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग

नौवें नंबर पर जापान के केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग हैं. यह 40 गेंदों में शतक पूरा कर चुके हैं.

ओली हेयर्स

दसवां नाम ओली हेयर्स का है. स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज ने भी 40 गेंदों में टी20 शतक जमाया हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story