2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद T20I से संन्यास ले सकते हैं ये 5 दिग्गज खिलाड़ी!

Tarun Verma
May 30, 2024

1. रोहित शर्मा (भारत)

37 वर्षीय भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा संभवत: इस साल अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में हैं. रोहित शर्मा की उम्र उस वक्त हो 39 साल की हो जाएगी. रोहित शर्मा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर संभवत: इस साल अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. डेविड वॉर्नर पहले ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में हैं. 2026 टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का खेलना मुश्किल है.

3. मोईन अली (इंग्लैंड)

36 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. मोईन अली का अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना मुश्किल होगा. मोईन अली के लिए बढ़ती उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी.

4. विराट कोहली (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं. विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट का बड़ा मसला रहा है. इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने विराट कोहली पर भरोसा दिखाया है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में मौका दिया है. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में हैं. 37 साल की उम्र में विराट कोहली के लिए अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होगा. ऐसे में विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन 37 साल के हो चुके हैं. शाकिब अल हसन संभवत: इस साल अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में 146 विकेट हासिल कर चुके हैं और इसके अलावा 2440 रन भी बना चुके हैं. शाकिब अल हसन का अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना मुश्किल होगा.

VIEW ALL

Read Next Story