IPL में 155+ KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज, कौन से नंबर पर मयंक?

Kavya Yadav
Apr 03, 2024

लॉकी फर्ग्युसन

दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्युसन हैं. उन्होंने 2022 आईपीएल में 157.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सभी को हैरान किया था.

उमरान मलिक

IPL के इतिहास में 157 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक थे. उन्होंने 2022 आईपीएल में ये कारनामा किया था.

मयंक यादव

IPL 2024 में मयंक यादव अपनी रफ्तार के चलते रातों-रात फेमस हो चुके हैं. उन्होंने रफ्तार के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

टॉप-5 में एंट्री

मयंक ने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किमी/घंटा की गति से गेंद फेंकी और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ चुके हैं.

लगातार 2 मैन ऑफ द मैच

मयंक ने रफ्तार से ही सभी का दिल नहीं जीता. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच जीता और दूसरे मैच में भी जीत के हीरो रहे.

3 बार फेंकी 155+ kmph की गेंद

मयंक ने सिर्फ दो मैच में तीन बार 155+ की बॉल फेंकी. यह कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं.

एनरिच नॉर्खिया

चौथा नाम एनरिच नॉर्खिया का है. आईपीएल 2020 में इस गेंदबाज ने 156.2 किमी/घंटा की गति से गेंद फेंकी थी.

उमरान मलिक

टॉप-5 में उमरान मलिक का नाम दूसरी बार आता है. उन्होंने 157 kmph की गति से गेंद फेंकने के बाद 2022 में ही 156 की गति से गेंद फेंकी थी.

VIEW ALL

Read Next Story