विदेशी धरती पर सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय

Shivam Upadhyay
Jul 07, 2024

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.

2017 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक ठोका था. उनकी यह पारी भारत में ही आई थी.

क्या आप जानते हैं कि विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक किसने बनाया है?

आइए जानते हैं उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने विदेश में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक ठोके.

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से 100 रन बनाए. उन्होंने इस मैच में 46 गेंदों में शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह यह संयुक्त रूप से विदेशी मैदान पर सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं.

अभिषेक शर्मा ने केएल राहुल की बराबरी की. केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 46 गेंदें ही ली थीं.

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उनके बल्ले से 48 गेंद पर शतक निकला था. यह मैच नॉर्टिंघम में खेला गया था.

नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों में शतक पूरा किया था. यह मैच एशियन गेम्स का क्वार्टर फाइनल था, जो हांगझोउ में हुए थे.

सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भी हैं. 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर सूर्या ने 49 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी. माउंट माउंगनुई में यह मैच हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story