Kavya Yadav
Apr 10, 2024

रियान पराग

पहले नंबर पर रियान पराग हैं. उन्होंने महज 17 साल 175 दिन की उम्र में आईपीएल में पहला अर्धशतक ठोक दिया था.

IPL 2024 में शानदार फॉर्म

IPL 2024 में रियान पराग चर्चा में हैं. उन्होंने पिछले 4 मैच में 43, 84*, 54* और 4 रन की पारियां खेली हैं.

संजू सैमसन

दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं. राजस्थान के कप्तान ने 18 साल 169 दिन में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया था.

गरज रहा बल्ला

संजू सैमसन का भी बल्ला आईपीएल 2024 में गरजता नजर आ रहा है. 82*, 15, 12 और 69 रन की पारियों को अंजाम दिया है.

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने काफी कम उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू करते ही सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 18 साल 212 दिन में IPL में फिफ्टी ठोकी थी.

ठोका 1 अर्धशतक

IPL 2024 में पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक ठोका. CSK के खिलाफ उन्होंने 43 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत

टॉप-5 में ऋषभ पंत का भी नाम है. उन्होंने 18 साल 212 दिन में IPL में अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया था.

शानदार वापसी

पंत 2022 में भयानक कार हादसे के बाद डेढ़ साल बाहर रहे. लेकिन IPL 2024 में जोरदार वापसी की है.

शुभमन गिल

5वें स्थान पर गिल का नाम है. 18 साल 237 दिन में गिल ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक ठोका था.

GT के बने कप्तान

गुजरात ने IPL 2024 से पहले गिल के हाथों में टीम की कमान दी. उन्होंने बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की है.

VIEW ALL

Read Next Story