सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर, चौंका सकता है दूसरा नाम

Shivam Upadhyay
Mar 07, 2024

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. 218 रन के जवाब में भारत ने 135 रन बना लिए हैं.

इस मैच के पहले दिन कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए.

इसके साथ ही वह भारत के लिए गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए.

कुलदीप यादव ने 1871 गेंदों में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए.

इनसे पहले यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम था, जो मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

अक्षर पटेल ने 2205 गेंदों में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में गजब की गेंदबाजी दिखाई है.

बुमराह ने 2465 गेंदों में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story