क्रिकेट का मैदान सुखाने के अनोखे जुगाड़, कभी स्टीम आयरन तो कभी हेयर ड्रेसर ऐसे आता है काम

Ritika
Sep 15, 2023

क्रिकेट मैदान

मैच के दौरान क्रिकेट मैदान बारिश की वजह गीला हो जाता है जिस वजह से काफी परेशानी होने लगती है.

कई तरीके

मैदान को सुखने के लिए कई तरीकों को अपनाते हैं जिसे मैदान सुख जाएं.

पंखें से भी सुखाया

मैदान को काफी बार पंखें से भी सुखाया गया है कई ऐसे-ऐसे तरीको को सुझाया गया है जिससे आप भी हैरान रह जाएंगे.

टेबल फैन

मैदान को सुखने के लिए टेबल फैन का भी उपयोग होता है जो की भारत-पाक के मैंच में किया गया था.

स्टीम आयरन

स्टीम आयरन के जुगाड़ से भी मैदान को सुखाया जा चुका है.

हैलीकॉप्टर

आपको ये भी बता दें हैलीकॉप्टर से भी मैच के दौरान मैदान सुखाया जा चुका है.

स्पंच

स्पंच का भी इस्तेमाल मैदान को सुखने के लिए भी किया जा चुका है.

ऐसे-ऐसे जुगाड़

मैदान को सुखने के लिए कई ऐसे-ऐसे जुगाड़ किया जा चुका है जिसे देखकर विश्वास होगा ही नहीं.

हेयर ड्रेसर

हेयर ड्रेसर का भी इस्तेमाल मैदान को सुखाने के लिए भी किया जा चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story